अनूपपुर। बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही पक्षीराज बस अमरकंटक घाटी से नीचे उतरते समय भुंडाकोना मोड़ पर ४ जनवरी गुरूवार की रात लगभग ९ बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बस में सवार १८ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अमरकंटक प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। इनमें तीन यात्रियों को गंभीर चोंटे आने पर डॉक्टरो द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं गंभीर घायलों में १५ वर्षीय नंदिनी यादव पिता लब्बेलाल यादव अमरकंटक, १९ वर्षीय ओम पिता प्यारेलाल सिधाम तथा ३६ वर्षीय सहोद्री बाई पति संतोष शामिल है। इनमें सहोद्री बाई के दोनों पैर टूट गए तथा बांया हाथ की एक अंगुली कट गई, जबकि किशोरी नंदिनी यादव और ओम के सर तथा हाथों में जगह - जगह गहरे घावो के निशान है। वहीं घायल सहोद्री बाई को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के अनुसार बस बिलासपुर छत्तीसगढ़ से इलाहाबाद जा रही थी, जहां बस में १८ सवारी सवार थे। इसी दौरान अमरकंटक के भुंडाकोना मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर एक पलट गई।
भुंडाकोना घाट उतरते समय पलटी बस, १८ यात्री घायल

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें