अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धिरौल में शनिवार की शाम ५ बजे ठंड से बचने के लिए अपने ही घर में आग ताप रहे ५५ वर्षीय वृद्ध बुधई बैगा पिता फेरन बैगा निवासी धिरौल आग की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए बनाकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज गया, जहां रविवार की सुबह पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम को बुधई बैगा अपने घर में अकेला था और उसकी पत्नी समरिया बाई उम्र ६० वर्ष खेत में काम करने गई हुई थी जहां वहीं आग तापते समय अचानक आग बुधई के साल तथा कपडे के सम्पर्क में आने के कारण बुधई आग में झुलस गया और कमरे से निकालकर घर के आंगन की ओर भागा। बुरी तरह आग में झुलसने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं खेत से काम कर वापस आ रही उसकी पत्नी समरिया बाई उम्र ६० वर्ष जब घर पहुंची तो उसने चिल्लाते हुए पडोसियो को सूचना दी।
आग तापने के दौरान वृद्ध की झुलस कर मौत

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें