Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

४०७ वाहन में लदे ३० टन कोयला पुलिस ने किया जब्त, तीन गिरफ्तार दो फरार

रविवार, 21 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
जमुना। जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत बंद पडे कोयला खदानो से कोल माफियाओ द्वारा गिरोह बनाकर लगातार कोयला का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है, वहीं थाना भालूमाडा अंतर्गत बीमा ग्राम के पास कॉलरी की बंद पडी कोयले की खदानो से कोयला चोरी किए जाने की लगातार शिकायते हो रही थी, जहां शिकायत के बाद कोतमा एसडीओपी विजय प्रताप सिंह के निर्देशन पर 20 जनवरी को भालूमाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक 407 वाहन में अवैध कोयला लोड होने पर जब्त कर कार्यवाही की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को रात लगभग १०.३० बजे बीमा ग्राम के पास 407 वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0461 मे सुनील कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग निवासी कोलमी, अजय कुमार पिता रामसिरोमणि गौतम निवासी फुनगा, रामनरेश पिता सुरेश कोल निवासी बदरा, दीपक सिंह, गणेश अवस्थी निवासी बदरा द्वारा मौके पर खडे वाहन पर लगभग 50 बोरी कोयला वजन 3 टन कीमत लगभग 30 हजार रूपए बीमा ग्राम से वाहन मे लोड कर जैतहरी की ओर जा रहे थे। वहीं मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील कुमार गर्ग, अजय कुमार गौतम, रामनरेश कोल को पकडकर कोयले से भरा वाहन जप्त कर थाने मे खडा करवाया गया। वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ धारा (41-1-4) 379 तथा खनिज अधिनियम 4/21 के तहत कार्यवाही की गई है। वही शेष दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। वहीं  कार्यवाही मे सहायक उपनिरीक्षक मंगला दुबे, आरक्षक दीपक शर्मा, आरक्षक अजय शर्मा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR