बिजुरी। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा कालरी में खान सुरक्षा पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान बहार से आए निरीक्षण टीम के अधिकारियो द्वारा खदान का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में आए टीम के अधिकारियो में सब एरिया मैनेजर मो. इलियाश हुसैन, गोपाल सिंह, मैनेजर पी.एफ. पटेल, इंजीनियर कुंदन कुमार, सर्वेयर जी.एम पटेल, डब्लूआई रमेश जायसवाल रहे। आयोजन में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा सुरक्षा समिति तथा खान प्रबंधक ए.के. आनंद द्वारा कपिलधारा खदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसके बाद 6 सुरक्षित कामगारों को पुरस्कृत किया गया, जिसमे भैयालाल मकैनिकल फिटर, सीएम आपरेटर राजेश मिलमिले तथा ठेकेदारी श्रमिक अमरजीत को सम्मानित किया गया। खान सुरक्षा अधिकारी सुमंत कुंडू ने खदान सुरक्षा के संबंध में एक वर्ष का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में हसदेव क्षेत्र एवं कुरजा उपक्षेत्र के सभी श्रम संगठनो के सुरक्षा समिति के प्रतिनिधि विजय कुमार मिश्रा, इनमोसा संगठन के एरिया अध्यक्ष, इंटक यूनियन के राममणि पटेल, बीएमएस के एरिया महामंत्री राजेश सिंह, एटक यूनियन प्रमोद त्रिपाठी, धिरेन्द्र दुबे, रूपलाल विश्वकर्मा, एचएमएस के मोहम्मद इदरीश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता में संजय डेहरिया तथा सुशांत चक्रवती को भी पुरस्कृत किया गया साथ ही सुरक्षा उपकरण को टेबल पर सजा कर टीम द्वारा निरीक्षण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक मैनेजर पी.के. वर्मा, सिमरजीत सिंह, प्रणव त्रिपाठी, ए.के. तिवारी, कमला यादव, अनिल पटेल, एस.के. सैनी आदि का योगदान सराहनीय रहा।
कपिलधारा में खान सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न, सुरक्षित कामगारो को किया गया पुरूस्कृत

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें