अनूपपुर। सामाजिक समरसता जिला मंच अनूपपुर द्वारा श्री धाम चोलना में सोन - केवई संगम पर नदियों के संरक्षण तथा सामाजिक समरसता को बढावा देने के लिए 16 से 23 जनवरी तक सामाजिक समरसता रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जहां 22 जनवरी की शाम सोनभद्र देव की 2100 दीपों से महाआरती तथा 23 को सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मे कोतमा, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के पचास से अधिक गांव के लोग शामिल होगे। सामाजिक समरसता मंच के प्रचार प्रमुख मनोज द्विवेदी ने बताया कि सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख के मार्गदर्शन तथा जिला प्रमुख राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व मे आयोजित इस आयोजन का शुभारंभ 15 जनवरी को विशाल शोभायात्रा व मंगलोच्चारण के साथ हुआ। सोन - केवई संगम पर बाल विदुषी परम पूज्य कल्विता देवी द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत गीता का पाठ प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम ५ बजे तक होगा। इसके साथ ही नदियों के संरक्षण तथा सामाजिक समरसता को बढावा देने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा 2100 दीपों से सोनभद्र की महाआरती का आयोजन आज २१ जनवरी की शाम 5 बजे सोन तट पर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें