Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

४ आरक्षक पदो की भर्ती में जिले से अब तक २९३ युवक-युवतियो ने किया आवेदन

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। प्रदेश शासन द्वारा जिले में आदिवासी युवक-युवतियो के लिए पुलिस भर्ती निकाली, जहां आदिवासी युवक - युवतियां बिना परीक्षा दिए सीधे पुलिस में भर्ती की जा रही है, जिसमें अनूपपुर जिले में भी बैगाओ के लिए ४ पद आरक्षक के स्वीकृत किए गए है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि १५ जनवरी से बढ़ाकर ३१ जनवरी कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैगा युवक -युवतियो की भर्ती में अब तक २९३ आवेदन प्राप्त हो चुके है, जिनमें २३३ युवक तथा ६० युवतियां सम्मिलित है। इसके साथ इनका चयन चयन समिति द्वारा की जा रही है, जिसमें ३० जनवरी को युवक-युवतियो का शरीरिक मापदंड जिनमें लंबाई, वजन, सहित अन्य के अनुसार चयन किया जा रहा है। जिसके बाद में समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा,  रक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह परस्ते सहित स्थानपना शाखा के अधिकारी कर्मचारी है। जो कि युवक-युवतियो का चयन करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR