Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में सांई स्र्पोटिंग क्लब जमुना-कोतमा ने जीता फायनल

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

/ by News Anuppur

रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में सांई स्र्पोटिंग क्लब जमुना-कोतमा ने जीता फायनल
गिरधारीलााल गुप्ता/बिजुरी। स्वर्गीय सुभाषचंद्र जैन (शिब्बू सेठ) स्मृति रात्रिकालीन टेनिसबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुकाबला नगर के गुलाब स्कूल ग्राउंड में आहट क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल में सांई स्र्पोटिंग क्लब जमुना कोतमा व चिरमिरी  की टीमो के बीच खेला गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो व दोनो टीमो के खिलाडिय़ो का स्वागत ढोंल, शैला नृत्य व छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय कलाकार गुड्डू पांडे ने रंगारंग आयोजन के साथ मैच की शुरूआत हुई।
41 हजार के इनाम पर जमुना - कोतमा का कब्जा  
प्रतियोगिता में जमुना कोतमा व चिरमिरी की टीमों के अतिथियो द्वारा परिचय उपरांत टॉस की प्रक्रिया की गई, जिसमें जमुना-कोतमा की टीम नें टॉस जीतकर पहलें बल्लेबाजी करनें का निर्णय लिया जो पूरे 15 ओव्हर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन का लक्ष्य दिया। वही उप विजेता चिरमिरि की टीम 15 ओव्हर मे 8 विकेट के नुकसान मे 110 रन बना पाई। जहां विजेता टीम को ४१ हजार नगद सहित ट्रॉफी व उपविजेता चिरमिरी को 21  हजार व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में मैन ऑफ  द मैच कमलेश जमुना कोतमा को नवाजा गया। मैन ऑफ  द सिरीज रहें उपविजेता टीम के बबलु जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन पारी खेलकर अपनें नाम किया। वही नगर के राधेश्याम सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा प्रथम बिजेता टीम को 5100 व द्वितीय टीम को 3100 रूपए पुरूस्कार के रूप में देकर प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन किया।
इनकी रही उपस्थिति
फाइनल मैच में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी गिरधारीलााल गुप्ता, एसईसीएल के सेफ्टीबोर्ड के सदस्य आनंद मिश्रा, वरिष्ठ ब्यकटेश्वर खेडिया, नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह, नपा उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन, नपाधिकारी एके तिवारी, मुकेश शुक्ला, लक्ष्मी दास चौधरी, खुर्शीद अहमद, रूद्र शुक्ला, रंजीत शुक्ला, नितिन जैन, अमित जैन, राहुल जैन, शारदा शर्मा, संतोष सिंह, सीताराम यादव, सतीश शर्मा, सहबिन पनिका, संतोषी सिंह, कलावती, रफत जावेद अहमद, केश कुमार, संजीव पांडेय, दीपक शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दीपक गुप्ता, माखन चंद्रा, मो. इरशाद, मो. इश्तियाक, निशांत त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, पकंज पांडेय सहित कई अतिथियों उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
नपा कर्मचारियो का हुआ सम्मान 
आयोजन में कमेटी ने नगरपालिका परिषद् बिजुरी के कमलेश त्रिपाठी के अगुवाई में खेल मैदान को खेलनें योग्य बनानें में विशेष सहयोग विनोद मोगरे द्वारा प्रदान की गई। वही विद्युत व्यवस्था में नपा के लखन पनिका का सहयोग के साथ सफाई कर्मीयों को सम्मान दिया गया। मैच को प्रारंभ करानें में इन सफाई कर्मियो ने दिन रात खेल मैदान को खेलने योग्य बनानें में सहयोग दिया जिससे कमेटी उन्हे फाइनल मैच में सम्मान कर पुरूस्कृत किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR