अनूपपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के कक्षा 11 वीं की खो-खो नेशनल खिलाड़ी छात्रा गीता धुर्वे पिता थानेश्वर सिंह धुर्वे का चयन माँ तुझे सलाम योजना अंतर्गत अनुभव यात्रा हेतु अंडमान निकोबार की यात्रा के लिए हुआ है। छात्रा गीता धुर्वे २० जनवरी को अमरकंटक एक्सप्रेस से रात्रि में अंडमान निकोबार की यात्रा के लिए अनूपपुर से प्रस्थान की। छात्रा गीता धुर्वे ने अपनी इस सफलता का श्रेय क्रीडा शिक्षक विवेक यादव को दिया है। गीता का अनुभव यात्रा के लिए चयनित होने पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य पी.एस. पट्टावी, छात्रावास अधीक्षिका जयमती धुर्वे, छात्रावास अधीक्षक बैजनाथ सिंह, आमित प्रताप सिंह, हरिशंकर वर्मा, संगीत शिक्षक प्रकाश तिवारी, ए.एस. सिंह, गणेश राठौर, प्रकाश चंद्र अग्रवाल सहित संस्था के समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकलव्य विद्यालय की गीता का चयन माँ तुझे सलाम योजना अंतर्गत भारत भ्रमण के लिए
अनूपपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के कक्षा 11 वीं की खो-खो नेशनल खिलाड़ी छात्रा गीता धुर्वे पिता थानेश्वर सिंह धुर्वे का चयन माँ तुझे सलाम योजना अंतर्गत अनुभव यात्रा हेतु अंडमान निकोबार की यात्रा के लिए हुआ है। छात्रा गीता धुर्वे २० जनवरी को अमरकंटक एक्सप्रेस से रात्रि में अंडमान निकोबार की यात्रा के लिए अनूपपुर से प्रस्थान की। छात्रा गीता धुर्वे ने अपनी इस सफलता का श्रेय क्रीडा शिक्षक विवेक यादव को दिया है। गीता का अनुभव यात्रा के लिए चयनित होने पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य पी.एस. पट्टावी, छात्रावास अधीक्षिका जयमती धुर्वे, छात्रावास अधीक्षक बैजनाथ सिंह, आमित प्रताप सिंह, हरिशंकर वर्मा, संगीत शिक्षक प्रकाश तिवारी, ए.एस. सिंह, गणेश राठौर, प्रकाश चंद्र अग्रवाल सहित संस्था के समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें