अनूपपुर। थाना अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत २० जनवरी की सुबह लगभग ११.३० बजे अमरकंटक से अनूपपुर की ओर आ रही आदर्श बस क्रमांक सीजी १४ ए २०२२ भुण्डाकोना घाट से नीचे उतरते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार लगभग १२ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरो ने १०० डॉयल सहित पुलिस को दी गई। जहां पर मौके पर पहुंची १०० डॉयल तथा पुलिस ने सभी घायलो जिनमें राजवती धुर्वे उम्र १९ वर्ष निवासी कपिला संगम अमरकंटक, राजू यादव, माया यादव निवासी बहियार थाना जैतहरी सहित यशोदा मांझी, रामदास गोड़, एसना जैन, रेखा पटले, पिंकी धुर्वे, श्याम सुदंर प्रजापति, उत्तम चौधरी तथा नाना सेन सहित अन्य लोगो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक उपचार के लिए ले जाया गया है।
भुण्डाकोना में बस दुर्घटना से १२ लोग गंभीर

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें