अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मे बैकर्स की बैठक आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा की गई। बैकर्स बैठक मे बैक के माध्यम से चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजना एवं स्वंय सहायता समूह को बैक लिकेज से जोडने मे आ रही समस्याओ के साथ-साथ अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई, जिसमे नाबार्ड के डीडीएम सतीष सोनी, एलडीएम पी. सी. पांडेय, आनंद स्वरूप शर्मा जिला प्रबंधक म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, मंगलेश्वर सिंह ब्लॉक प्रबंधक पुष्परागढ, तारादास साहू ब्लाक सदस्य, शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक आफ इडिया शाखा लालपुर, दमेहडी, पुष्पराजगढ, डीकेसोनी, एडीओ एवं बैक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीडी एवं नाबार्ड द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओ से समूह एवं उनके जीवन मे आए परिवर्तन के संबंध मे चर्चा किए जिसमे महिलाओ द्वारा बैक लिकेज की राशि से उनके उपयोग एवं जीवन शैली के बदलाव के संबंध मे बताया जिसमे राधेश्याम समूह की सदस्य रातरानी द्वारा उनके द्वारा चलाए जा रहे किराना दुकान समूह से लिए गए ऋणो की संख्या एवं जीवन शैली मे आए बदलाव की जानकारी बैकर्स बैठक मे दी। बैठक समाप्त होने पर बैकर्स की टीम, एलडीएम पीसी पांडेय, डीडीएम नाबार्ड सतीष सोनी एवं अन्य प्रतिनिधियो द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित गतिविधियो का अवलोकन किया एवं समूह द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की जिसमे हर्राटोला मे समूह द्वारा साबुन निर्माण की गतिविधियो की सराहना एवं स्वंय समूह द्वारा बनाए गए उत्पादो के उपयोग के बारे मे बताया। समूह सदस्य ममता बाई द्वारा बताया गया कि अभी तक 4000 साबुन का निर्माण समूह सदस्यो द्वारा किया जा चुका है व 2500 साबुन बेची जा चुकी है जिसमे प्रति साबून 8-10 रूपए का लाभ हो रहा हैै। आजीविका मिशन के माध्यम से समूह सदस्यो के जीवन मे सकारात्मक बदलाव आया है। आजीविका मिशन के सहयोग से समूह सदस्यो द्वारा की जा रही गतिविधियो चिक्की निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सेनेटरी पैड, साबुन निर्माण आदि की जानकारी दी गई।
बैकर्स की टीम एवं नाबार्ड प्रतिनिधियो ने स्वंय सहायता समूह का किया भ्रमण
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मे बैकर्स की बैठक आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा की गई। बैकर्स बैठक मे बैक के माध्यम से चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजना एवं स्वंय सहायता समूह को बैक लिकेज से जोडने मे आ रही समस्याओ के साथ-साथ अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई, जिसमे नाबार्ड के डीडीएम सतीष सोनी, एलडीएम पी. सी. पांडेय, आनंद स्वरूप शर्मा जिला प्रबंधक म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, मंगलेश्वर सिंह ब्लॉक प्रबंधक पुष्परागढ, तारादास साहू ब्लाक सदस्य, शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक आफ इडिया शाखा लालपुर, दमेहडी, पुष्पराजगढ, डीकेसोनी, एडीओ एवं बैक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीडी एवं नाबार्ड द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओ से समूह एवं उनके जीवन मे आए परिवर्तन के संबंध मे चर्चा किए जिसमे महिलाओ द्वारा बैक लिकेज की राशि से उनके उपयोग एवं जीवन शैली के बदलाव के संबंध मे बताया जिसमे राधेश्याम समूह की सदस्य रातरानी द्वारा उनके द्वारा चलाए जा रहे किराना दुकान समूह से लिए गए ऋणो की संख्या एवं जीवन शैली मे आए बदलाव की जानकारी बैकर्स बैठक मे दी। बैठक समाप्त होने पर बैकर्स की टीम, एलडीएम पीसी पांडेय, डीडीएम नाबार्ड सतीष सोनी एवं अन्य प्रतिनिधियो द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित गतिविधियो का अवलोकन किया एवं समूह द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की जिसमे हर्राटोला मे समूह द्वारा साबुन निर्माण की गतिविधियो की सराहना एवं स्वंय समूह द्वारा बनाए गए उत्पादो के उपयोग के बारे मे बताया। समूह सदस्य ममता बाई द्वारा बताया गया कि अभी तक 4000 साबुन का निर्माण समूह सदस्यो द्वारा किया जा चुका है व 2500 साबुन बेची जा चुकी है जिसमे प्रति साबून 8-10 रूपए का लाभ हो रहा हैै। आजीविका मिशन के माध्यम से समूह सदस्यो के जीवन मे सकारात्मक बदलाव आया है। आजीविका मिशन के सहयोग से समूह सदस्यो द्वारा की जा रही गतिविधियो चिक्की निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सेनेटरी पैड, साबुन निर्माण आदि की जानकारी दी गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें