Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बंद पडी खदानो पर सुरक्षा प्रहरियो ने दी दबिश, जब्त किए १८ बोरी कोयला

बुधवार, 24 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
जमुना। जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत बंद पडी जमुना ओसीएम खदान से आसामजिक तत्वो द्वारा लगातार कोयला चोरी की शिकायत एसईसीएल के अधिकारियो से की जाती रही है, जिसके बाद एसईसीएल के अधिकारियो एवं गार्ड की टीम बनाकर २४ जनवरी को सख्ती बरतते हुए छापामार कार्यवाही की गई। जहां मौके पर लगभग 18 बोरियो में अवैध तरीके से कोयला जब्त किया गया। सुरक्षा प्रभारी महेश तिवारी ने बताया की कोयला चोरो द्वारा गैंग बनाकर आउटर साईड से कोयला निकाल अलग-अलग जगहों में छिपा कर रखते है जो बाद में उसे साईकिल व अन्य साधन से एक जगह एकत्रि कर पिकअप व अन्य वाहनों में लोड कर बेचने का कारोबार करते है। जानकारी के अनुसार कोयला तस्करों द्वारा ग्रामीणों के माध्यम से आधे दामो में कोयला खरीदा जाता है, जिसे बाद में आसपास के क्षेत्रो में संचालित ईट भ_ो एवं अन्य जगह पर ऊंचे दामों पर बेचा दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR