Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दुकान की शटर से सटा कर लगाया ठेला, शिकायत के 24 दिनो बाद भटक रही शिकायतकर्ता

दुकान की शटर से सटा कर लगाया ठेला, शिकायत के 24 दिनो बाद भटक रही शिकायतकर्ता

बुधवार, 24 जनवरी 2018

/ by News Anuppur

अप्रिय घटना के इंतजार में बैठे पुलिस व नपाधिकारी

अनूपपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने संचालित दुकान की शटर पर ही पान ठेला रख दिया गया है, जिसके कारण दुकान की शटर बीते 24 दिनो से बंद है। जिसकी शिकायत लक्ष्मी पटेल पति रोहित पटेल निवासी अनूपपुर ने पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, कोतवाली अनूपपुर तथा नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जैतहरी-अमरकंटक मार्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने दुकान है, जिसे मानिकलाल गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता को किराए पर दिया गया था, २ जनवरी को मानिकलाल गुप्ता ने दुकान बंद कर रात लगभग ९ बजे घर चला गया था, जिसके बाद सुबह आने पर देखा कि दुकान के सामने शंकर दास पटेल ने दुकान के शटर से सटाकर एक ठेला रख उसे चैन से बांध दिया। सुबह मानिकलाल दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में प्रवेश की जगह नही थी तथा वहीं पर शंकरदास, रामकुमार, ऊषा पटेल और गंगा पटेल मौके पर उपस्थित रहे। जिन्होने ठेला को छुने पर जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। लक्ष्मी पटेल ने बताया कि हमने अपनी जमीन पर दुकान बनवाने बकायदे जमीन के खसरा, नक्शा, तर्मिम कराने के साथ ही नगर पालिका से मंजूरी लेकर निर्माण करवाया गया था। बावजूद इसके शंकरदास पटेल ने मेरी दुकान के शटर से सटाकर ही अपना पान ठेला रख दिया है। जिससे उसे लगातार २४ दिनो से क्षति हो रही है। जिस पर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शंकरदास पटेल, ऊषा पटेल, रामकुमार, गंगा पटेल के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए प्रार्थिया के दुकान में प्रवेश करने हेतु ठेला हटवाने की कार्यवाही की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR