Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

धान खरीदी बंद होने के १७ दिन बाद किसानो १६ लाख रूपए अटका

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। धान उपार्जन वर्ष २०१७-१८ में इस वर्ष जिले मे पिछले तीन वर्षो का रिकार्ड तोडते हुए २३ धान उपार्जन केन्द्रो के ६ हजार ३६ पंजीकृत किसानो से ४१ करोड ४६ लाख की ३०५१०९ क्विंटल धान खरीदी की गई है। जहां धान खरीदी बंद हुए २० दिन से अधिक बीत रहे है, लेकिन अब तक ५ हजार ३४२ किसानो को २५ करोड ४६ लाख का भुगतान किया गया है, वहीं १६ करोड का भुगतान अब भी शेष है, जहां अब किसान भुगतान नही मिलने के कारण इधर उधर भटक रहे है। किसानो ने बताया कि हमे धान बेचने के बाद रसीद तो हमें सोसायटी के माध्यम से दे दी गई, जिसमें एक सप्ताह के अंदर भुगतान बैंक खाते में किए जाने की बात लिखी हुई है, लेकिन सोसायटी में धान बेचे लगभग २० दिन से अधिक गुजर गए है अब तक हमें हमारी धान का भुगतान नही हो सका है। वहीं किसान आए दिन अपने खाते की जांच कराने बैंक पहुंच जांच करवा परेशान हो रहे है। जिस पर भगवती प्रसाद शुक्ला एवं पूर्व सहकारी सोसायटी अध्यक्ष राम नरेश गर्ग, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंतराव ने बताया कि किसानो को धान बेचने के एक सप्ताह तक भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन यहां २० दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसानो को उनकी उपार्जित धान का भुगतान नही किया गया है। जिससे किसान लगातार भुगतान पाने परेशान है। अगर जिले में उपार्जित की गई धान का भुगतान एक सप्ताह के अंदर नही किया गया तो वे भाजपा शासन के खिलाफ विशाल आंदोलन करेगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR