अनूपपुर। जिला मुख्यालय में पटौरा टोला स्थित खेरमाई मढिया में बीते से २ जनवरी से लगातार 24 घंटे अखंड मानस का पाठ किया गया, जिस का समापन २ फरवरी को विधि विधान से पूजन अर्चन व हवन के बाद कन्या भोज तथा भंडारे के साथ किया गया। जहां समापन कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओ सहित भक्तगण ने पहुंच कर अपना सहयोग दिया। उक्त अवसर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा खेरमाई मढयि़ा के आसपास साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई।
कन्या भोज तथा विशाल भंडारे के साथ अखंड मानस पाठ का हुआ समापन

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें