अनूपपुर। सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की लगातार शिकायतो के बाद जहां खनिज विभाग द्वारा २ फरवरी की सुबह सोन नदी के मानपुर खदान से अवैध उत्खनन कर उसके परिवहन करते ४ वाहनो को जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग के निरीक्षक राहुल शांडिल्य एवं सुरेन्द्र पटले ने होमगार्ड के जवान राधू पटले, हरिङ्क्षसह तथा मेजर सुमन के सहयोग से वाहन क्रमांक एमपी ६५ जीए १९६५, वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए १०७३ तथा एमपी ६५ जीए १२९७ सहित एक बिना नंबर की ट्रेक्टर को रोकते हुए वाहन चालको से वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन वाहन चालको ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया, जिसके बाद खनिज विभाग ने उक्त चारो वाहनो को जब्त करते हुए सभी को संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया। वहीं सभी वाहनो के खिलाफ रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कार्यवाही की गई।
रेत के अवैध परिवहन करते ४ वाहन जब्त, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें