Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

खनिज पदार्थो के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर ५ ट्रैक्टर जब्त

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur

अनूपपुर। जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार बिजुरी नगर में खनिज निरीक्षण राहुल शांडिल्य ने ७ फरवरी को अवैध उत्खनन व परिवहन करते ५ ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि बिजुरी नगर में एमपी १८ एए ३७६३, सीजी १० डी ४०२०, एमपी १८ एए ६१३६ में ३ घन मीटर बोल्डर तथा एमपी १८ एए ४९६४ में ३ घन मीटर रेत तथा बिना नंबर की एक टै्रैक्टर में ३घन मीटर गिट्टी अवैध रूप से परिवहन करते पाई गई, जिसमें सभी वाहन चालको से दस्तावेजो की मांग की गई। लेकिन मौके पर वाहन चालक द्वारा किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही कर सके। जिसके बाद उक्त पांचो ट्रैक्टर को बिजुरी थाने के सुपुर्द में खड़ा करते हुए प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।  वहीं इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक सहित होमगार्ड के सिपाही राधू पटेल, हरि सिंह, सम्बर ङ्क्षसह तथा मुन्ना सिंह का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR