Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद संचालनालय भोपाल द्वारा स्वप्रिल दुबे को किया गया पद से पृथक

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur
मामला २०१३ में जिला स्तरीय अंतर थाना प्रतियोगिता में फर्जी खिलाडियो को शामिल करने का
अनूपपुर। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर सुश्री स्वप्रिल दुबे को हाई कोर्ट जबलपुर के अंतिम निर्णय पर १८ जनवरी को संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक/खे.यु.क./९५५३/स्था./ २०१८ के माध्यम से सुश्री स्वप्रिल दुबे को ग्रामीण युवा समन्वयक का अनुबंध समाप्त होने की दशा में नौकरी से पृथक कर दिया गया।
यह है मामला
वर्ष २०१३ में जिला स्तरीय अंतरथाना टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक सुश्री स्वप्रिल दुबे ने कोतमा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियो की जगह कोतमा नगर के खिलाडियो को सम्मिलित कर थाना बिजुरी के खिलाडियो को हराते हुए विजय प्राप्त की थी, जिस पर बिजुरी टीम के खिलाडियो ने इसकी शिकायत जिला खेल अधिकारी से करते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की गई थी, जहां जांच तत्कालीन जिला खेल अधिकारी रविकांत सिंह ने करते हुए दोषी पाते हुए प्रतिवेदन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री डेहरिया सौंपा गया था।  जिसके बाद रनर बिजुरी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हेतु भेजा गया था।
संचालनालय ने किया था बर्खास्त
पूरे मामले में जहां संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर सुश्री स्वप्रिल दुबे ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फर्जी खिलाडियो के माध्यम से प्रतियोगिता किए जाने की शिकायत पर जांच के दौरान सही पाए जाने पर संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल द्वारा सुश्री स्वप्रिल दुबे को पृथक कर दिया गया था। जिसके बाद स्वप्रिल दुबे ने याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने अंतिम निर्णय १२ अक्टूबर २०१७ को आदेश पारित किया। जिसके आधार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालनालय भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया, जिसके उपरांत संचालनालय द्वारा सुश्री स्वप्रिल दुबे संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर की संविदा सेवा समाप्त करने का निर्णय देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसके आधार पर जिला खेल अधिकारी वैष्णव शर्मा द्वारा उन्हे सेवा से पृथक करने का आदेश पारित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR