Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रात के अंधेरे में चोरो ने किया चार पहिया वाहन पार

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत एनसी कॉलोनी के क्वाटर नंबर २५ से ४ फरवरी की रात लगभग २.३० बजे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी ६५ टी ०८६३ को अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह के इलेक्ट्रीकल विभाग के कार्यपालन यंत्री के.के. खरे के पास ट्रेंडर प्रक्रिया के तहत लगी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी ६५ टी ०८६३ मालिक शिवकांत पटेल पिता रामबालक पटेल निवासी ग्राम धनगवां जो कि कार्यपालन यंत्री के.के. खरे के पास लगी थी, जहां ४ फरवरी की दरम्यिानी रात क्वाटर नंबर २५ से रात के अंधेरे में चोरो ने पार दी। जिसकी शिकायत शिवकांत पटेल ने चचाई थाने में दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा ३७९ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। बताया जाता है कि घटना के समय जहां वाहन के चालू होने पर पर कार्यपालन यंत्री के.के. खरे अचानक उठ गए थे, जिन्होने वाहन चोरी की जानकारी तत्काल १०० डॉयल व चचाई थाने को सूचना दी। लेकिन मौके पर ही न तो १०० डॉयल पहुंची और न ही चचाई पुलिस जिसके कारण बोलेरो चोर आसानी से भागने में सफल रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR