Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बडे भाई ने अपने सगे भाई को डंडे मार उतारा मौत के घाट

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। थाना अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुना दादर में ५ फरवरी की रात लगभग ८ बजे पुराने विवाद को लेकर भाई ने अपने सगे छोटे भाई मुन्ना बैगा पिता शुक्लू बैगा उम्र ३५ वर्ष को सर पर ठंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माह में दोनो भाईयो बुधराम बैगा एवं मुन्ना बैगा पिता शुक्लू बैगा के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें बुधराम बैगा ने अमरकंटक थाने में मुन्ना बैगा के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध कराया था, इसी विवाद को लेकर ५ फरवरी की रात लगभग दोनो भाई अपने तीसरे भाई बलवंत बैगा के घर के पास मिले जहां पुराने विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी, जिस पर बुधराम बैगा उम्र ४३ वर्ष ने अपने ही सगे छोटे भाई मुन्ना बैगा के सर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे मुन्ना बैगा वहीं पर बेहोश हो गया तथा होश में आने के बाद अपने घर पहुंचा जहां अचानक उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनो ने अमरकंटक थाने में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर ६ फरवरी को पीएम के लिए शव स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक भेजा गया जहां पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी बुधराम बैगा पिता शुक्लू बैगा उम्र ४३ वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR