Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जिले के 5 केन्द्राध्यक्षों को कमिश्नर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

गुरुवार, 15 मार्च 2018

/ by News Anuppur
मामला परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग में उदासीनता का
अनूपपुर। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्ड्री एवं हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों में उडऩदस्ता दल द्वारा नकल प्रकरण बनाए जाने की घटनाओं को अति गंभीरता से लिया गया है तथा संबंधित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को कमिश्नर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर नियत तिथि तक जबाब तलब किया गया है। कमिश्नर द्वारा अनूपपुर जिले के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंदी विकास खंड पुष्पराजगढ़ के केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य आर.बी.प्रसाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांटी के केन्द्रध्यक्ष व्याख्याता आर.पी. गौतम, शा. उमा. विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ के केंद्राध्यक्ष व्याख्याता के.के.दुबे, शा. उमा. विद्यालय भेजरी के केंद्राध्यक्ष ए.पी. सोनी एवं शा. उमा. विद्यालय दमेहडी प्राचार्य एच.एल. बहेलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कमिश्नर द्वारा कहा गया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की परीक्षा 2017-18 हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल द्वारा नकल प्रकरण बनाए गए ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा परीक्षा जैसे संवेदनशील मामलें में लापरवाही की जा रही है। आपका उपरोक्त कृत्य म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा डी की श्रेणी में आता है। अत: उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जिसके लिए निर्धारित तिथि को अपना जवाब प्रस्तुत करें। वहीं जवाब संतोषजनक नहीं होने की दशा में एक तरफा कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR