कोतमा। थाना कोतमा अंतर्गत १४ मार्च को ग्राम बरगवां आदिवासी मोहल्ला में निवास करने वाली १६ वर्षीय नाबालिग अपने परिजनो के साथ थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताई कि १४ मार्च की दोपहर लगभग ३.३० बजे जब मै अकेली थी तब गांव का मोनू भरिया पिता मोहन भरिया मेरे घर पहुंच मुझे अकेला पाकर मेरे साथ छेडछाड करने लगा, वहीं मेरे हल्ला मचाने लगी जिसके बाद मोनू भरिया ने किसी को कुछ बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला, वहीं उसके भागते समय उसका मोबाइल मेरे ही घ में गिर गया। जिसके बाद मैने पूरी घटना अपने परिजनो को बताई। वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोनू बैगा के खिलाफ धारा ४५४, ३५४ ए (१), ५०६ तथा लैगिक अपराधो से बालको के संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ७, ८ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
१६ वर्षीय नाबालिग से ज्यादती का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें