अनूपपुर। 28 वां कोल इंडिया अंतर कंपनी पावर Weightlifting एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2017 डब्लूसीएल चंद्रपुर एरियो में संपन्न हुआ। जिसमें कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के खिलाडी मुबारक अली ने 69 किलो ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं क्षेत्र के ही 9/10 खदान में अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत राम प्रसाद मीना ने भी 73 किलो ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिस पर डब्लूसीएल के सीएमडी आर.आर. शर्मा ने दोनो खिलाडियो को शील्ड व प्रशास्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
अंतर कंपनी प्रतियोगिता Weightlifting में जमुना कोतमा क्षेत्र के दो खिलाडी दूसरे स्थान पर
अंतर कंपनी प्रतियोगिता Weightlifting में जमुना कोतमा क्षेत्र के दो खिलाडी दूसरे स्थान पर
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें