कोतमा। महिलाओ एवं छात्राओ के साथ ही रहे अपराधिक घटनाओ व छेडखानी के मामलो का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है, जिसके बाद कोतमा पुलिस ने 20 मार्च को टीम गठित कर नगर में संचालित कन्या विद्यालयो, महाविद्यालयो के पास अचानक पहुंचे जहां संदिग्ध रूप से घुमते कई मनचलो को पकड उनसे पूछताछ की गई। वहीं पुलिस को देखते हुए कुछ मनचले भाग खडे नजर आए। वहीं कुछ को पकडने के बाद पुलिस ने उनके परिजनो को बुलाकर उनके सामने कडी फटकार लगाते हुए उनसे उठक बैठक करवा कर छोड दिया गया। कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छेडखानी एवं महिला प्रताडना से रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया जो जो आगे भी जारी रहेगा।
Anuppur News : आवारा मजनूओ पर पुलिस ने कसी नकेल, लगवाई उठक-बैठक
Anuppur News : आवारा मजनूओ पर पुलिस ने कसी नकेल, लगवाई उठक-बैठक

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें