Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

संविदा अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने अपनी मांगो को मनमाने मॉ को चढ़ाई 101 मीटर लंबी

संविदा अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने अपनी मांगो को मनमाने मॉ को चढ़ाई 101 मीटर लंबी

मंगलवार, 20 मार्च 2018

/ by News Anuppur

चुनरीचुनरी चढ़ा मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने मांगे मन्नत

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे के पास अपनी-अपनी प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे हुए है। जहां 20 मार्च को म.प्र. संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं आशा, ऊषा कार्यकर्ता एकता यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से एकत्रित होकर 101 मीटर लंबी चुनरी लेकर रैली निकालते हुए चचाई रोड स्थित बढी मढिया पहुंचे मॉ को चुनरी चढाते हुए विधि विधान से मॉ की पूजा अर्चन कर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने मन्नत मांगी गई। जिससे मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही संविदा अधिकारियो एवं कर्मचारियो के नियमितिकरण के आदेश प्रसारित करे। ज्ञात हो कि बीते कई दिनो से तीनो संगठनो द्वारा लगातार इंदिरा तिराहे में अनिश्चित कॉलीन हडताल पर रहने के कारण शासन की कई कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है। वहीं संविदा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो के हडताल पर चले जाने के कारण जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकारण, दीनदयाल नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र सहित समस्त 16 प्रकार के सॉफ्टवेयर की रिर्पोटिंग के साथ-साथ मरीजो को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य लाभ नही मिल पा रहा है। इसके साथ ही म.प्र. संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ के अनिश्चित कॉलीन हडताल के कारण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबद्व समस्त योजनाएं जिनमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य  लोक सेवा प्रबंधक, सर्व शिक्षा अभियान, आजीविका परियोजना, पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं म.प्र. संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने रैली के पूर्व अनशन स्थल पर 15 मार्च को हडताल से घर वापस जाते समय संविदा उपयंत्री सुनील सोलंकी जिला बडवानी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जहां उपचार के दौरान 19 मार्च को उनका दुखद निधन हो जाने पर म.प्र. संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR