गिरोह के सरगना सहित दो सदस्य गिरफ्तार, दो फरार
इंट्रो - देश के १० राज्यो जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंदायू, गुजराज, राजेस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडू, उत्तराखंड के एसबीआई, पीएनबी तथा बैंक ऑफ बडौदा जैसी कई राष्ट्रीयकृत बैंको की विभिन्न शाखाओ में तिजोरी तथा एटीएम मशीन को गैस कटर से काट डाका डालने व चोरी के प्रयास करने वाले बदायूं के अंर्तराज्यीय 8 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवर्ता के दौरान किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 मार्च को इस गिरोह द्वारा रात लगभग 8 बजे सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में डाका डालने की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया वहीं 2 आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले।अनूपपुर। शहडोल जोन अंतर्गत डिंडौरी, शहडोल सहित आसपास के जिलों के बैंकों की तिजोरी एवं एटीएम काटने की लगातार घटनाओं के बाद पुलिस महानिरीक्षक आई.पी. कुलश्रेष्ठ द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षको को अपराधियो की धरपकड के सख्ती से हिदायत देते हुए वाहन चेकिंग अभियान लगाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं 20 मार्च की थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र ङ्क्षसह चौहान द्वारा अपने स्टॉफ के साथ ग्राम बहैयाटोला टोलप्लाजा पर चेकिंग लगाए थे, वहीं रात लगभग 8 बजे डोंगरिया स्थित क्रेशर के पास चार पहिया वाहन में 5 से 6 लोगो को सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में लूट की योजना बनाते हुए संदिग्ध रूप खडे होने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पैदल पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया वही 2 आरोपी मौके से फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें