Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News : सडक दुर्घटना मे अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगो की मौत

Anuppur News : सडक दुर्घटना मे अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगो की मौत

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

/ by News Anuppur
कोतमा। जिले में सड़क दुर्घटनाओ में लगातार मौत व घायलो की संख्या बढती जा रही है। जिसका कारण नेशनल हाईवे में वाहनो का तेज रफ्तार सहित वाहनो के अपर डिपर लाईटो का उपयोग न करना सबसे प्रमुख माना जा रहा है। वहीं १6 मार्च की रात बुढानपुर बाईपास के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 2 लोगो को ठोकर मार दी, जिसके कारण जहीर मुसलमान पिता जमील खान उर्फ बबुआ उम्र 35 वर्ष एवं अनिल बसोर निवासी बुढानपुर पतेराटोला की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरो सहित आसपास के लोगो ने 100 डॉयल सहित पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची ने पंचनामा बना शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक जहीर खान आदतन बदमाश था, जिसके खिलाफ पिछले 18 वर्षो में थाना कोतमा, भालूमाडा सहित अन्य थानो मे लूटपाअ, चोरी, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, मारपीट एवं डकैती के दर्जनो मामले पंजीबद्ध है। वही अनिल बसोर के खिलाफ भी कई शिकायते दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR