Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पति ने गला दबा कर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सोमवार, 5 मार्च 2018

/ by News Anuppur
गुमराह करने शव के कपडे किया अस्त- व्यस्त, गांव वालो पर लगाता रहा आरोप

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम महोरा में ३ मार्च को ४५ वर्षीय महिला का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर  खेत में संदिग्ध अवस्था पर ग्रामीणो ने देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पहुंच  शव का निरीक्षण किया जिसमें गले पर निशान तथा शव के कपडे अस्त-व्यस्त पाए गए तथा मृतिका के पति तथा परिजनो से पूछताछ पर उन्होने गांव के ही तीन लडको द्वारा मृतिका के साथ बलात्कार कर हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया। जिसके बाद राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने पूरा मामला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को अवगत कराते हुए अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में की गई जांच में पीएम रिर्पोट तथा घटना स्थल के निरीक्षण पर मृतिका के साथ हुए दुष्कर्म जैसी कोई घटना नही होना पाए जाने पर मृतिका के पति हीरालाल से पूछताछ की गई, जिस पर मृतिका के पति ने पुलिस को गुमराह करते हुए अपने ही बडे भाई पर घटना का संदेह व्यक्त किया गया। लेकिन जांच के दौरान घटना के समय बड़ा भाई घर पर होना प्रमाणित पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति हीरालाल से सख्ती के साथ पूछताछ की गई जिस पर हीरालाल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि २ मार्च की रात लगभग ९.३० बजे खाने-पीने को लेकर दोनो में झगड़ हुआ जिस पर हीरालाल ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी मुन्नी बाई की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को घर से लगभग १५० मीटर दूर स्थित अरहर के खेत में पास फेंक दिया तथा स्वयं की मुन्नी बाई के कपडे को अस्त-व्यस्त कर गांव के लोगो पर ही आरोप लगाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति हीरालाल को गिरफ्तार करते हुए धारा ३०२ के तहत कार्यवाही की गई।  वही इस पूरी कार्यवाही में राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, पीएसआई दयावती मरावी, सहायक उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल, रविकांत शर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता, भैरव सिंह, आरक्षक मदगेन्द्र पटेल, कैलाश शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR