Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Bijuri में bike रैली निकाल धूमधाम से मनाया गया Hindu Nav Varsh

Bijuri में bike रैली निकाल धूमधाम से मनाया गया Hindu Nav Varsh

रविवार, 18 मार्च 2018

/ by News Anuppur

गिरधारी लाल गुप्ता / बिजुरी। कोयलांचल नगरी बिजुरी में भारतीय नव  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2075 रविवार 18 मार्च को भारतीय हिंदू नव वर्ष धूमधाम के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया। हिन्दू नव वर्ष (Hindu Nav Varsh) के इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद द्वारा दोपहर 2 बजे कपिलधारा श्रमिक सदन के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई, बैठक में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए सभी उपस्थित जनों के माथे पर तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिसके बाद दोपहर लगभग 3 बजे  से कपिलधारा श्रमिक सदन से माईनस होते बिजुरी नगर में सैकड़ों हिंदुओं द्वारा बाइक रैली निकाल हनुमान मंदिर चौक पहुंचे जहां दुर्गा मॉ की आरती व पूजा अर्चन की गई। हिन्दु नव वर्ष (Hindu Nav Varsh) रैली में वाल्मीकि तिवारी, लवकुश शुक्ला, अजय शुक्ला, रमेश गुप्ता, नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह, शारदा शर्मा, अंबिका शुक्ला, मनीष मिश्रा, भूपेंद्र तिवारी, रमाकांत तिवारी, थानेश्वर  द्विवेदी, हेमू बाहुबली, दीपक गुप्ता, संजीव पांडेय, मुकेश  जैन, माखन चन्द्रा, सूरज पाठक, श्यामचन्द्र पांडेय, बृज किशोर शर्मा, अनुराग गुप्ता, राज कमल तिवारी, सुनील पासी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR