Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

CCTV: तीसरी आंख की नजर में अनूपपुर मुख्यालय

CCTV: तीसरी आंख की नजर में अनूपपुर मुख्यालय

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

/ by News Anuppur





20 चयनित स्थानो पर लग चुके 62 सीसीटीवी कैमरे, हर गतिविधियो पर रखी जा रही नजर

अनूपपुर। अपराधो में नियंत्रण तथा अपराधियो पर लगाम कसने के साथ ही जिला मुख्यालय के 20 चयनित स्थलो में निगरानी रखने के लिए 97 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए जाने थे, वहीं अब तक 62 सीसीटीवी कैमरे को चालू कर मुख्यालय में होने वाले गतिविधियो पर पुलिस विभाग द्वारा नजर रखा जाना प्रारंभ कर दिया गया है। SP सुनील कुमार जैन ने बताया कि 21 मार्च को मुख्यालय में 62 सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए है, जिसकी टेस्टिंग भी की जा चुकी है। वहीं 35 कैमरे को चालू करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

97 कैमरे से रखी जाएगी मुख्यालय में नजर

मुख्यालय में प्रवेश करते ही लोगो की प्रत्येक गतिविधियो पर नजर रखने के लिए मुख्यालय की 20 चयनित स्थलो में में 97 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में 62 कैमरे को चालू कर दिया गया है, जिनमें 34 कैमरे फिक्स, 14 मूविंग कैमरे तथा 14 ऑटो मैटिक नंबर प्लेट रीडर लगाए जा चुके है। जिससे जिला मुख्यालय के हर गतिविधियो पर नजर रख अपराधो पर नियंत्रण लाया जा सकेगा।

सीसीटीवी कंट्रोल रूप से होगी निगरानी

अपराधो पर नियंत्रण रखने जिले में लगाए गए 97 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे से जहां मुख्यालय की निगरानी रखरने के हेतु वार्ड क्रमांक 2 सामतपुर में सीसीटीवी कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है, जहां से जिला मुख्यालय के प्रत्येक गतिविधियो पर नजर रखी जाएगी। वहीं इस सीसीटीवी कैमरे से नगर में होने वाली छोटी मोटी घटनाओ पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।

इन जगहो पर लगे है कैमरे

पुलिस की विवेचना में जहां अब तीसरी आंख सहायक होगी, वहीं मुख्यालय के चारो दिशाओ में प्रवेश करते लोग तीसरी आंख की नजरो में कैद होगे। जिसमें तुलसी महाविद्यालय, इंदिरा तिराहा, थाना तिराहा, सामतपुर तिराहा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अमरकंटक तिराहा, संयुक्त कलेक्ट्रेट, शंकर मंदिर चौक, ईदगाह, स्टेट बैंक शाखा अनूपपुर  सहित अन्य स्थानो पर तिसरी आंख लगा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR