दुर्घटनाओ को कम करने यातायात विभाग ने चलाया अभियान
अनूपपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए जहां लगातार यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही करते हुए यातायात नियमो का पालन नही करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल को बस स्टैण्ड के पास अभियान चलाते हुए दो पहिया वाहन चालको को नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना लायसेंस सहित वाहन के दस्तावेज नही होने पर उन्हे पकडते हुए सभी चालको का विथ एनालाइजर मशीन द्वारा नशे का परीक्षण किया गया, जहां 5 वाहन चालको द्वारा नशे में वाहन चलाते पाए जिनमें श्यामलाल बैगा निवासी ग्राम बेलिया, नीरज सिंह राजपूत निवासी लखनादोन, लल्लू सिंह गोंड ग्राम साबो थाना अमलाई, पुरूषोत्तम यादव निवासी पटौराटोला एवं कमला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध रहे। जिसके बाद सभी चालको के दो पहिया वाहन को जब्त करते हुए कार्यवाही कर प्रकरण बना न्यायालय भेजा गया है। वहीं अभियान के तहत 6 वाहन चलाको पर यातायात नियमो के पालन नही किए जाने पर 1500 रूपए की चलानी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए 23 अप्रैल से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने, सीटबेल्ट का उपयोग करने, हेलमेट लगाने, समस्त दस्तावेजो सहित लायसेंस वाहन में रखने के संबंध में चालको सहित लोगो को समझाईश दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें