Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बिना कारण दो पूर्व छात्रो को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश से प्रबंधन ने किया वंचित

बिना कारण दो पूर्व छात्रो को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश से प्रबंधन ने किया वंचित

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

/ by News Anuppur

आहत हुए दोनो छात्रो ने कारण जानने एसडीएम पुष्पराजगढ़ को सौंपा ज्ञापन

आशुतोष सिंह, राजेन्द्रग्राम। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्व विद्यालय अमरकंटक के पूर्व छात्र शरद द्विवेदी पिता सुशील द्विवेदी निवासी ग्राम भेजरी एवं दिनेश साहू पिता राम विशाल साहू निवासी अमरकंटक को 12 अप्रैल को बिना कारण बताए विश्व विद्यालय परिषर में प्रवेश से वंचित करने का आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के तुगलकी आदेश में कुलपति के हस्ताक्षर सहित विश्व विद्यालय के लेटर पैड में लिखित रूप से दिया गया है। जिसके बाद दोनों छात्रो ने विश्व विद्यालय के पदाधिकारियों से फोन पर इस आदेश का कारण जानना चाहा लेकिन उन्हे कोई भी संतुष्ट जवाब नही मिला। जिससे आहत होकर दोनो छात्रो ने राज्यपाल के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ के. बाला. गुरू के समक्ष 23 अप्रैल को ज्ञापन सौंप कर अपनी बात रखी। दोनो पूर्व छात्रो का कहना है की हम दोनो का बैंक एकाउंट विश्व विद्यालय परिषर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में संचालित है तथा उन्होंने इसी विश्व विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है, इसलिए विश्व विद्यालय के प्रति हमारी आस्था है एवं वर्तमान छात्रो वा शिक्षकों से अच्छी जान पहचान है साथ ही आज भी वो अपने शिक्षकों के प्रति आदर का भाव रखते है। लेकिन ऐसे में अकारण इस तरह से हमे बिना किसी कारण के प्रवेश से वंचित करना हमारे समझ से परे है। जिस पर दोनो छात्रो ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है की उन्हें या तो उपयुक्त कारण बताया जाए या विश्वविद्यालय द्वारा बिना कारण बताए प्रवेश से वंचित करने का आदेश विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा तत्काल वापस लिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR