Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लोकायुक्त टीम ने एसडीओ व उपयंत्री को 32400 रूपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम ने एसडीओ व उपयंत्री को 32400 रूपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मंगलवार, 22 मई 2018

/ by News Anuppur

बिल पास करने के नामे 55 हजार मांगी थी रिश्वत

अनूपपुर। जनपद अनूपपुर मे पदस्थ एसडीओ एवं उपयंत्री को 32 हजार 400 रूपए रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम रीवा ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार जनपद अनूपपुर के ग्राम मझौली निवासी सुरेन्द्र मिश्रा ने 18 मई को लोकायुक्त रीवा से शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत चुकान में उसके द्वारा सडक निर्माण कार्य मे निर्माण सामग्री सप्लाई की गई थी, जिसमे आधी सडक बनने के बाद उसने 5 लाख 49 हजार रूपए का बिल लगाया, जहां एसडीओ देवेन्द्र चौहान एवं उपंयत्री उमेश श्रीवास्तव ने बिल पास करने के बदले कमीशन के रूप 55 हजार रूपए की मांग की गई। जिस पर सुरेन्द्र मिश्रा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से करते हुए कमीशन   की पहली किश्त के रूप में 22 हजार 600 रूपए पहले दे दिया था तथा बाकी की रकम 22 मई को देने की बात कही थी। जहां २२ मई को उपयंत्री उमेश श्रीवास्तव ने कमीशन की दूसरी किश्त लेने के लिए सुरेन्द्र मिश्रा को निगवानी रोड वार्ड क्रमांक 4 में स्थित एसडीओ देवेन्द्र चौहान के घर बुलाया था। जहां शिकायकर्ता सुरेन्द्र मिश्रा द्वारा 27 हजार 400 रूपए एसडीओ उमेश श्रीवास्तव एवं पांच हजार रूपए देवेन्द्र श्रीवास्तव को दिए वैसे ही पहले से तैयार खड़ी लोकायुक्त टीम ने एसडीओ एवं उपयंत्री को पैसे लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया तथा दोनो के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम १९८८ की धारा 7, 13, 1 डी, 13 (2) के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे निरीक्षक हितेन्द्र मिश्रा, अरविंद तिवारी, विद्याावारिधी तिवारी, आरक्षक मुकेश मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी सहित लोकायुक्त टीम शामिल रहे।

इनका कहना है

18 मई को शिकायत की गई थी, जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।

संजीव सिन्हा, एसपी लोकायुक्त रीवा

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR