अनूपपुर। म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि म.प्र. शिक्षक संघ का तीन दिवासीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग महाकाल की नगरी उज्जैन में 18 से 20 मई तक लोकमान्य तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उज्जैन में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में दल सत्रों में संघ की विभिन्न पहलुओ में अभ्यास वर्ग का उद्देश्य, संगठनात्मक संरचना, कार्यकर्ता निर्माण, दायित्व बोध, अनुशासन, शिक्षक संघ की नियमावली, वर्तमान मीडिया प्रचार-प्रसार पर विस्तार से प्रकाश डाला गया साथ ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्धता, जिज्ञासा एवं समाधान पर अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर, महामंत्री शिवानंद, प्रांतीय संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, वरिष्ट प्रांतीय उपाध्यक्ष सनत कुमार पांडेय सहित कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने अभ्यास वर्ग को संबोधित किया। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों मे मई एवं जून 2018 में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाना है जिसके तिथि का निर्धारण जिला कार्यकारणी द्वारा तय किया जाएगा। अभ्यास वर्ग में प्रांतीय उपाध्यक्ष सनत कुमार पांडेय, संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अनूपपुर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उमरिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार चतुर्वेदी, शहडोल जिलाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्रा सहित शहडोल संगठन मंत्री विनोद कुमार सिंह, अनूपपुर जिले से राम भरोसे प्रजापति, संतोष कुमार मरावी, अमिता मरकाम, नरेन्द्र पटेल शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें