Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक

विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक

गुरुवार, 24 मई 2018

/ by News Anuppur

अनूपपुर। महिलाओं को सशक्त बनाने सहित उनके हितों की देखभाल व उनका संरक्षण करने म.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। शिविर के प्रथम दिवस में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने सुरक्षा और अधिकार को लेकर सशक्त हो तथा अपनी समस्या चाहे वह घरेलू हिंसा हो या समाजिक इसके लिए पुलिस हेल्पलाईन १०० डायल पर करें। माताएं अपने बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाए और उनसे सभी प्रकार की जानकारियां पूछे। शिविर में प्रशासनिक कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के कल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाए। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने बेटी बचाओं योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, सशक्त वाहिनी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. बीडी अंसारी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य की देखभाल अच्छी तरह से करे एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा गंभीर रहें। इस अवसर पर अंजू सिंह बघेल सदस्य राज्य महिला आयोग की निज सचिव अनिता राय, प्रमिला वाजपेयी सदस्य राज्य महिला आयेाग के निज सचिव संजय श्रीवास्तव, संध्या सुमन राय सदस्य राज्य महिला आयोग की निज सचिव मधुवाला चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सुनील कुमार जैन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, डॉ. बीडी अंसारी सहित चयनित प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR