Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दहेज की मांग कर मारपीट कर प्रताडित किए जाने की महिला ने एएसपी से की शिकायत

दहेज की मांग कर मारपीट कर प्रताडित किए जाने की महिला ने एएसपी से की शिकायत

गुरुवार, 10 मई 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। दहेज की मांग कर मारपीटकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर घर से बाहर निकाल दिए जाने की शिकायत 10 मई को पूजा गुप्ता पति स्व. सुखीचंद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 पुरानी बस्ती थाना कोतमा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व थी, आज उसके 3 बच्चे है तथा घर में मेरी सास एवं देवर दहेज में कम सामान लाने की बात कह अपशब्दो का प्रयोग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे तथा मायके से 20 हजार तो कभी 10 हजार लाने को कहते थे। जहां मैने मायके में मैने अपनी मॉ से से ले उन्हे पैसे दिए जहां कुछ दिनो तक वह मुझे अपने साथ रखे तथा फिर से मारपीट करने लगे एवं ग्राम गुरवाही के मकान में भेजवा दिए थे।  जहां मै परेशान होकर अपने मायके अपनी मॉ के चली गई। वहीं रहकर अपने बच्चो का पालन पोषण करती थी। वहीं मेरे पति इस बीच कई बार मुझे लेने मेरे मायके आए लेकिन मेरी सास, ससुर व देवर मेरे पति से लडाई झगडा करने लगती तथा रूपए लेकर आने के बाद ही घर में रखने की बात कहती। इस बीच 25 अप्रैल 2018 को मेरे पति सुखीचंद गुप्ता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई जिसकी खबर लगते मै अपने ससुराल पहुंची जहां मेरे ससुरा, सास, देवर, देवरानी, ननद सभी ने मुझसे मारपीट कर मुझे व मेरे तीनो बच्चो को घर से निकाल दिया। वहीं प्रार्थी पूजा गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सास सुमित्रा गुप्ता, ससुर रामसोहावन, देवर गुलाबदास, देवरानी दीपा गुप्ता, ननद ममता गुप्ता के ऊपर कडी कार्यवाही कर मुझे मेरे व मेरे बच्चो का अधिकार दिला न्याय करने की मांग की है।

इनका कहना है

शिकायत मिली है, थाना प्रभारी कोतमा में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए है।

वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR