Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: किसान से धोखाधडी कर सेंदुरी पटवारी रमेश सिंह ने ऐठे 70 हजार, थाने में हुई शिकायत

Anuppur News: किसान से धोखाधडी कर सेंदुरी पटवारी रमेश सिंह ने ऐठे 70 हजार, थाने में हुई शिकायत

गुरुवार, 7 जून 2018

/ by News Anuppur


अनूपपुर जमीन के संपूर्ण दस्तावेज बनवाने के नाम पर जहां सेंदुरी हल्का पटवारी द्वारा किसान से धोखाधडी कर 70 हजार रूपए लिए जाने तथा किसान को लगातार 8 माह तक भटकाने के बाद जहां 7 जून को किसान ने पटवारी रमेश सिंह को तहसील कार्यालय में घेरने तथा अपना रूपए वापस मांगे जाने का विवाद चलता रहा, जिसके बाद किसान ने कोतवाली पहुंच पटवारी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर 70 हजार रूपए का धोखाधडी किए जाने की शिकायत की गई। मामले की जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुरी में निवास करने वाले मोतीराम राठौर पिता जीवन लाल राठौर ने 7 जून को थाने पहुंच रमेश पटवारी द्वारा 70 हजार रूपए लेकर धोखाधडी किए जाने की लिखित शिकायत की गई। मामले में मोतीराम राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत छुलहा में रेलवे फाटक के पास अनूपपुर-जैतहरी मार्ग की जमीन क्रमांक 4/4/1, 4/4/2 के संपूर्ण दस्तावेज बनवाने के नाम पर रमेश पटवारी द्वारा मुझसे 70 हजार रूपए की मांग की गई थी। जिस पर मैने 11 अक्टूबर 2017 को जमीन के संपूर्ण दस्तावेज बनवाने 50 हजार तथा मेरे चचेरे भाई विवेक कुमार राठौर द्वारा 20 हजार रूपए दिए थे। जिसके बाद से सेंदुरी हल्का पटवारी रमेश सिंह ने जमीन के संपूर्ण दस्तावेज के नाम लगातार हमें भटकाया जा रहा था। जिसके बाद 8 माह बीत जाने के बाद परेशान होकर कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर पटवारी रमेश सिंह से 70 हजार रूपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR