अनूपपुर।किसानों के कर्ज माफी के साथ स्वामीनाथन आयोग की
सिफारिशों लागू कराने की मांग को लेकर 1 जून
से किसान संगठन ने 10 दिन
देशव्यापी किसान आंदोलन प्रारंभ किया है। जहां आंदोलन के पहले दिन जिला प्रशासन व
पुलिस प्रशासन के पास किसी भी किसान संगठनो के आंदोलन की सूचना नही दी गई है।
जिसके कारण अनूपपुर जिले में आंदोलन का कोई भी असर नही रहा। जिला मुख्यालय अनूपपुर
स्थित सब्जी मंडी तथा अन्य विकासखंडों जिनमें कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़
मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार पूर्व की भांति
बाजार संचालित रहे। जहां किसानों ने अपनी फसल तथा सब्जी बाजारो में बेचा। वहीं
देशव्यापी हड़ताल पर में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 1 जून की सुबह लगभग 10 बजे अनूपपुर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। जहंा
स्थिति सामान्य पाई गई, बावजूद
इसके सुरक्षा के लिए सभी थानों को अलर्ट कर सब्जीमंडी सहित ग्रामीण क्षेत्रो पर
पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते देखे गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने
बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए
हैं। जहां जिले के 10 थानो
सहित 3 चौकी के पुलिस बल को लगाया गया है इसके अतिरिक्त 24 पुलिस बल को शहडोल से मंगाकर सुरक्षा के लिए तैनात
किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें