अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार जुआं खेलने की शिकायत के बाद 14 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए 4 जुआरी को 1040 रूपए नगद जब्त करते हुए गिरफ्तार कर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की, कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदम् होटल के पीछे तालाब के मेढ में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी, जहां मौके पर पुलिस टीम गठित कर भेजा गया, जहां जुआ खेलते चार आरोपी रमेश चौधरी, मिन्टू गुप्ता, कौशल राठौर, धन्नू कोल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1040 रूपए जब्त कर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं 13 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे द्वारा सट्टा पट्टी काटे जाने की सूचना पर सोनू उर्फ सुनील पिता विष्णु शर्मा निवासी चेतना नगर को रंगे हाथो सट्टा पट्टी काटते 1350 रूपए नगद के साथ गिरफ्तार किया जाकर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Anuppur News: जुआं खेलते 4 जुआरी एवं सट्टा पट्टी काटते सटोरिया गिरफ्तार
Anuppur News: जुआं खेलते 4 जुआरी एवं सट्टा पट्टी काटते सटोरिया गिरफ्तार
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें