Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: आपत्तिजनक हालत में पत्नी को दूसरे के साथ देख पति ने की थी हत्या

Anuppur News: आपत्तिजनक हालत में पत्नी को दूसरे के साथ देख पति ने की थी हत्या

सोमवार, 16 जुलाई 2018

/ by News Anuppur

पत्नी की हत्या के बाद सोसाइटी नोट लिख आत्महत्या करने के फिराक में था पति

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत 12 जुलाई को ग्राम परसवार में 40 वर्षीय महिला बती बाई पति राजू कोल की उसके ही घर के कमरे में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना लखन कोल पिता छलकू कोल द्वारा पुलिस को दी गई थी, जहां पुलिस ने प्रथम दृष्टया ही हत्या की संभावना जताते हुए शव का पीएम करा मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई। वहीं पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या शरीरिक चोटो के कारण होना पाया गया, वहीं घटना दिनांक से मृतिका का पति राजू कोल फरार था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी उमेश गर्ग के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल आरोपी को पकडते हुए हत्या का खुलासा किया गया।

अपत्तिजनक हालत मे पत्नी को देख की हत्या

घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे राजू कोल को पुलिस ने 15 जुलाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिस पर उसने बताया कि 12 जुलाई की रात्रि लगभग 8 बजे महिला बती बाई, राजू कोल एवं बती बाई की बहन सती कोल, राजू को साढू भाई नत्थूलाल कोल घर में बैठकर शराब पिए, जहां रात लगभग 8.30 बजे सती कोल एवं नत्थू कोल मृतिका के पुत्र पिन्टू कोल का इलाज कराने सूरज कोल एवं नारेन्द्र कोल की मोटर साईकिल से मेडियारास ले गए। वहीं राजू कोल खाना खाने ढाबा गया जब वह रात लगभग 10 बजे घर पहुंचा तो अपनी पत्नी के साथ नरेश पटेल को आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में आकर घर में रखी बांस की लकडी से नरेश पटेल को पिटने लगा जहां बच कर नरेश भाग गया, जिसके बाद राजू ने अपनी पत्नी पर लकडी से कई प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

सोसाइट नोट लिख आत्महत्या के प्रयास में था पति

जानकारी के अनुसार हत्या दिनांक से फरार चल रहे आरोपी राजू कोल बिलासपुर फरार हो गया था, जहां 15 जुलाई को आत्महत्या करने के लिए बाजार से रस्सी खरीद अंतिम बार अपने घर ग्राम परसवार गया था, जहां मुखबिर ने आरोपी को देखे जाने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच राजू कोल गिरफ्तार किया गया जहां जांच में उसकी जेब से एक सोसाइट नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी तथा नरेश पटेल के संबंधो का जिक्र करते हुए घटना से आहत होकर अपना जीवन समाप्त करने की योजना में था। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी राजू कोल पिता छलकू कोल उम्र 41 वर्ष निवासी परसवार एवं नरेश पटेल पिता नूतन पटेल निवासी परसवार के विरूद्ध धारा 302, 109 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए नरेश पटेल को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अभय राज सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, सनत द्विवेदी ने हत्या का खुलासा करने में सराहनीय प्रयास रहा। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हे पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR