अनूपपुर। एक तरफ पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए ओव्हर लोड वाहनो, बिना दस्तावेज, बिना हेलमेट अभियान चलाने के सख्त निर्देष दिए गए। जहां राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत लांघाटोला में 20 जुलाई की रात गष्त के दौरान पुलिस ने गिट्टी से लोड ओव्हर लोड वाहनो का परिवहन करते हुए चार डंफर जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 07 एचबी 5724, एमपी 07 एचबी 5688, एमपी 07 एचबी 5718 एवं एमपी 07 एचबी 5690 को जब्त कर थाना लाया गया। जहां पुलिस ने वाहन मालिक से मिलीभगत कर चारो वाहनो को सिर्फ 500-500 रूपए का चलानी कार्यवाही करते छोड दिया गया। राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने जानकारी देते हुए बताया कि लांघाटोला के पास से गिट्टी लोड चार डंफरो को रोक जांच की गई जहां मौके पर वाहन से संबंधित दस्तावेजो नही थे, जिसके बाद उन्हे चारो वाहनो पर 500-500 रूपए की चालानी कार्यवाही कर छोड दिया गया।
राजेन्द्रग्राम पुलिस ने ओव्हर चार डंफर पर 500-500 रूपए चालानी कार्यवाही कर छोड़ा
राजेन्द्रग्राम पुलिस ने ओव्हर चार डंफर पर 500-500 रूपए चालानी कार्यवाही कर छोड़ा
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें