अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अनूपपुर से लेकर मनेन्द्रगढ़ तक के ट्रैक मैनों के डीटीएम विलय करने के एक पक्षीय निर्णय के विरोध पर 14 सूत्री प्रमुख मांगो को लेकर 27 जुलाई शुक्रवार एक दिवसीय सुबह 11 बजे एडीईन ऑफिस मनेन्द्रगढ़ के सामने प्रदर्षन कर अपनी प्रमुख मांगो को रखेगे। शाखा सचिव रामदास राठौर ने बताया कि मजदूरों के हितो की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रमुख मांगो में डीटीएम विलय करने के एकपक्षीय निर्णय वापस लिए जाने, नई पेंषन योजना को रद्द करने, ट्रैक मेंटनेंस को सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाओं में सम्मिलित करना, सभी ट्रैक मेंटनर को 30 प्रतिषत हार्ड ड्यूटी भत्ता देना, जीडीसीई/एलडीसीई कोटा नियुक्ति हेतु नोटिफिकेषन तुरंत जारी करने, रेलवे में निजीकरण, आउट सोर्सिंग को बंद करने, 7वें सीपीसी में न्यूनतम वेतन 21 हजार करना, ट्रैक मैंटेनर के वेतन में बढ़ोत्तरी करना, 10 प्रतिषत कोटा प्रतिवर्ष देने, सभी ट्रैक मैंनटनेंस, गेटकीपरों व अन्य कर्मचारियों को 12 घंटे की जगह 8 घंटे के रोस्टर का निर्धारण करने, इंटर जोनल स्थानांतरण को तुरंत लागू करने, बड़े स्टेषन यार्ड में एक के जगह दो की-मैनो की ड्यूटी पर नियुक्ति करना होगा एवं सभी डीटीएमएस एवं घाट सेक्षन में शौचालय सहित रेस्ट रूम बनाने संबंधी मांगो को लेकर प्रदर्षन किया जाएगा।
मजदूरों के हितो की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस की एक दिवसीय प्रदर्षन 27 को
मजदूरों के हितो की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस की एक दिवसीय प्रदर्षन 27 को
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें