अनूपपुर। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के सहायक प्रोफेसर डॉ. दन्नारपू वेंकट प्रसाद ने 18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 17 जुलाई की शाम 5 बजे मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को बैंक मैनेजर कह खाते को आधार लिंक नही होने पर खाता बंद हो जाने की बात कह मेरा आधार नंबर और उसके बाद मोबाईल में आए ओटोपी मांगा, जिसे मैने बता दिया। जिसके बाद मेरे खाते से 50 हजार रूपए पांच बार करके निकाल लिया गया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने के निर्देशन पर थाना अमरकंटक में अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 419 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल अनूपपुर को जॉच हेतु निर्देषित किया गया। जिस पर सायबर सेल द्वारा तकनीकी माध्यम से बैंक ट्रांजेक्षन रोककर फरियादी की धोखाधड़ी से पार की गई राषि 25 हजार रूपए 25 जुलाई को आनलाईन फरियादी के खाते में जमा कराया गया। वहीं इस सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक प्रभारी सायबर सेल राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और पंकज मिश्रा को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Anuppur News: शिकायत पर एसपी ने सायबर के माध्यम से कराए रूपए वापस
Anuppur News: शिकायत पर एसपी ने सायबर के माध्यम से कराए रूपए वापस
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें