आशुतोष सिंह, राजेन्द्रग्राम। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में करनपठार पुलिस ने 20 जुलाई से लगातार वाहनो का जांच अभियान चलाते हुए बिना लायसेंस, बिना हेलमेट, बिना इंशोरेंस, माल वाहक वाहनो में यात्री को लोने एवं नशे में वाहन चलाने पर 45 वाहनो पर कार्यवाही की जा चुकी है। जिनमें 8 चालको के लायसेंस निरस्त करने परिवहन कार्यालय भेजा जा चुका है जिसमें एक 108 एम्बुलेंस वाहन का चालक भी है। 28 जुलाई को करनपठार थाना प्रभारी अरविंद साहू द्वारा इस अभियान के तहत 13 वाहनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें बिना इंशोरेंस के 10 बाइक, 1 कार शामिल है को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके साथ ही बिना नंबर की 407 माल वाहक वाहन में यात्री को ढोते पाए जाने पर भी वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द खडा करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 146/196 के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया है।
Anuppur News: नशे में वाहन चलाने पर 8 चालको के लायसेंस होगे निरस्त, 108 का वाहन चालक भी शामिल
Anuppur News: नशे में वाहन चलाने पर 8 चालको के लायसेंस होगे निरस्त, १०८ का वाहन चालक भी शामिल
आशुतोष सिंह, राजेन्द्रग्राम। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में करनपठार पुलिस ने 20 जुलाई से लगातार वाहनो का जांच अभियान चलाते हुए बिना लायसेंस, बिना हेलमेट, बिना इंशोरेंस, माल वाहक वाहनो में यात्री को लोने एवं नशे में वाहन चलाने पर 45 वाहनो पर कार्यवाही की जा चुकी है। जिनमें 8 चालको के लायसेंस निरस्त करने परिवहन कार्यालय भेजा जा चुका है जिसमें एक 108 एम्बुलेंस वाहन का चालक भी है। 28 जुलाई को करनपठार थाना प्रभारी अरविंद साहू द्वारा इस अभियान के तहत 13 वाहनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें बिना इंशोरेंस के 10 बाइक, 1 कार शामिल है को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके साथ ही बिना नंबर की 407 माल वाहक वाहन में यात्री को ढोते पाए जाने पर भी वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द खडा करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 146/196 के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया है।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'


कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें