Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नवागत नगर निरीक्षक का चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर किया स्वागत

नवागत नगर निरीक्षक का चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर किया स्वागत

सोमवार, 16 जुलाई 2018

/ by News Anuppur
कोतमा। रामनगर थाना अंतर्गत लगातार चोरियो की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती जा रही है, जहां पुलिस पिछले दिनों हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पाई की फिर शांति नगर में चोरो ने अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर लगभग 50 हजार का सामान पार कर दिया। जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी अवधेश सिंह के घर में १५ जुलाई की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो ने घर के पीछे की दीवाल में सेंधमारी कर लगभग 50 हजार का समान चोरी कर चपंत हो गए, जहां सूचना पुलिस को फोन से दिए जाने पर आधो घंटे तक पुलिस कर्मी घटना स्थल नही पहुंच सके। वहीं गुस्साएं लोगो ने चोरी के संबंध में जानकारी एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद को दी गई।

नवागत नगर निरीक्षक के पहुंचते ही चोर हुए सक्रिय

राजनगर में चोरो द्वारा नवागत नगर निरीक्षक के पहुंचते ही शांति नगर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उनका स्वागत किया। नगर में लगातार बढ़ती चोरियों को रोकने एवं नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां नगर निरीक्षक लगातार उदासीन देखे जा रहे है। वही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियो द्वारा भी नगर में आदतन बदमाशो व अपराधियों पर नकेल कर पाने में अक्षम साबित हो रहे है। वहीं रात के समय पुलिस की गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो चुके है। जहां नगर निरीक्षक की उदासीनता साफ झलक रही है।

इन चोरियों का अब तक नही हुआ खुलासा 

रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अब तक हुई चोरियों में 5 सितंबर 2016 को राजनगर के रानू सिंह की दुकान में हुइ्र चोरी, 15 नवंबर 2016 को शंकर दत्त निवासी शांति नगर के घर में लाखों के जेवरात सहित अन्य समानो की चोरी, 12 दिसंबर 2016 को वेद प्रकाश सिंह के घर में बने राम मंदिर से नगद सहित सामान की चोरी, 18 दिसंबर 2016 को निमहा निवासी शिव भजन चौधरी के घर में चोरी, 23 मार्च 2016 को शांति नगर निवासी अखिलेश सिंह के घर से नगदी सहित जेवरात की चोरी, 20 जून 2016 को डॉ. अमीर कुमार सी सेक्टर कॉलोनी से जेवरात सहित नगदी की चोरी, 30 जनवरी 2017 को राजेंद्र प्रसाद मार्को के घर से कम्प्यूटर सहित 20 हजार नगद की चोरी, 1 फरवरी 2017 को मलगा निवासी जमुना प्रसाद केवट के घर में चोरी, वही आमाडांड मोबाइल व्यापारी ऋषि तिवारी के दुकान में सेंधमारी कर 16 नग मोबाइल व अन्य सामानों सहित 40 हजार की चोरी का खुलासा पुलिस अब तक नही कर पाई है।

अपराधिक गतिविधियो पर नही लगाम

जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में लगे लोगो सहित सट्टा, जुआं, कबाड़ अवैध शराब सहित कोयलांचल क्षेत्र में वाहनो से डीजल, कोयले, व कॉलरी के कबाड की चोरियों पर लगाम नही कसा जा रहा है। जिसमें क्षेत्र व आसपास के आपराधिक प्रावृत्तियो पर पुलिस नकेल कस पाने में असफल रहे है। जिसके कारण चोरी, लूट जैसी घटनाओं में लगातार बढोत्तरी हो रही है। वहीं कोयलांचल व छत्तीसगढ़ सीमा से लगे होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में लगातार गुंडा, बदमाशो व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो पर लगाम कसे जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।

इनका कहना है

चोरो को पकडने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया, थाना प्रभारी रामनगर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR