अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके किए गए कार्यो के लिए पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने 8 जुलाई से 14 जुलाई तक किए गए सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी के रूप में थाना जैतहरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया को चयनित करते हुए 500 रूपए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक (लेखक) के रूप में थाना जैतहरी के मालखाना को व्यवस्थित रखने, वर्ष 2015 से 2018 तक एफआईआर की सीरियलवार जिल्द एवं रोजनामचा की माहवार व सीरियलवार जिल्द तैयार कराने का कार्य, निगरानी तख्तियां एवं 12 तख्तियां नियमानुसार तैयार करना, ग्राम अपराध पुस्तिका को साफ-स्वच्छ जिल्द तैयार कर नए पृष्ठों को संलग्र कर दुरूस्त करने का कार्य, रेलवे वारंट, मोटर वारंट जिल्दों को वार्निग कराकर साफ-स्वच्छ रखना, थाने के समस्त रजिस्टरों को साफ-स्वच्छ तरीके से संधारण करने, 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी क्रमश: गंगा बैगा पिता मतउआ बैगा निवासी कटैहरी, जिला शहडोल एवं बब्लू उर्फ बब्लू नायक पिता मोती नायक निवासी कटैहरी जिला शहडोल को एवं स्थाई वारंटी प्रदीप बैगा पिता खज्जू बैगा उम्र २५ वर्ष निवासी कटैहरी जिला शहडोल के स्थाई वारंट तामील कराने में सराहनीय सहयोग करने हेतु पुरूस्कृत किया गया।
सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप में प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया हुए सम्मानित
सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप में प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया हुए सम्मानित
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें