Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: जान से मारने के इरादे में की गई मारपीट पर दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Anuppur News: जान से मारने के इरादे में की गई मारपीट पर दो गिरफ्तार

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोदैली में 3 अगस्त को देवकी बाई यादव की शिकायत पर धारा 294, 323, 307, 34 के मामले में पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में 7 अगस्त को दोनो आरोपियों सिधारी यादव पिता समरन यादव उम्र ४५ वर्ष एवं दशरथ यादव पिता नानदाऊ यादव उम्र 32 वर्ष को ग्राम अर्जुनी जिला उमरियों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि देवकी बाई यादव ने ३ अगस्त को थाने पहुंच शिकायत कर बताई कि उसकी तबियत खराब होने से जिला चिकित्सालय शहडोल में उपचार करा रही थी, जहां अस्पताल में पति के नही आने पर उसे अपनी बड़ी बहन सुशीला यादव को देखरेख के लिए बुलवाया, जिसके बाद उसकी बहन ने उसे अपने घर ले आई। जहां ३ अगस्त की शाम लगभग 5 बजे देवकी यादव का पति सिधारी यादव उसे लेने सुशीला के घर आया, जहां सुशीला का पति लोकनाथ यादव ने उसे शाम हो जाने के कारण दूसरे दिन सुबह ले जाने की बात कही जिस पर सिधारी यादव निवासी अर्जुनी ने अपनी पत्नी देवकी को घर चलने की बात कह मारपीट करने लगा, जहां लोकनाथ यादव द्वारा बीच बचाव किए जाने पर सिधारी यादव ने अपने दो अन्य साथी चेतराम यादव एवं दशरथ यादव के साथ मिल कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए लोकनाथ से मारपीट की गई, जिससे लोकनाथ के सर पर गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दोनो आरोपियो को पकडने में एसआई के.एल. वर्मा, पीएसआई प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक शेख रसीद, महिला आरक्षक स्वर्णलता तिरकी, चाकल दिनेश बंधैया की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR