अनूपपुर। संभागीय मीडिया प्रभारी भाजयुमो वेद शर्मा ने बताया भोपाल युवा मोर्चा म.प्र.की आवश्यक बैठक आहूत हुई मोर्चा के माध्यम से प्रदेश के युवाओ से चर्चा करेगे मुख्यमंत्री भाजयुमो म. प्र. की 8 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय मे आवश्यक बैठक हुई। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाश पाडेय ने बताया कि भाजयुमो म.प्र की आज प्रदेश कार्यालय मे आवशयक बैठक हुई जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी समिति संयोजक/सह संयोजक जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी आपेक्षित रहे।बैठक मे युवा मोर्चा के पिछले कार्यों की जिला वार समीक्षा हुई एवं आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई । आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुई श्री पाडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावो की विस्तृत तैयारी हेतु युवा मोर्चा म.प्र.ने आगामी समय मे कार्यक्रम तय किए हैं आगामी 15 से 30 अगस्त तक युवा मोर्चा कार्यकरता सेलफी विथ हितग्राही वीडियो विथ हितग्राही सेल्फी विद विकाश अभियान चलाए गे जिसमे युवा मोर्चा कार्यकरता वाड एवं वूथ सतर तक के हितग्राहियो के साथ सेल्फी लेगें एवं उन्हे मिली योजना ओ के संबंध मे उनका वीडियो बनाए गे । आगामी 14 अगस्त को युवा मोर्चा कार्यकरता म.प्र. के सभी सहीद सैनिको एवं शहीद पुलिस परिवारो के बीच जाकर उन्हें सवतंत्रता दिवश की शुभकामनाए। देगे। आगामी 20 अगस्त से 30 अगस्त तक युवा मोर्चा कार्यकरता प्रत्येक ग्राम से जिला सतर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करे गे जिसमे प्रचलित खेलो को शामिल किया जाए गा साथ ही श्री पाडेय ने बताया कि संगठन सृदृढीकरण की दृष्टि से आगामी 3 सितंबर एवं 4 सितंबर को युवा मोर्चा कार्यकरता की प्रदेश के सभी मंडल केंद्र पर बैठक का आयोजन किया जाएगा आगामी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिह म.प्र.के युवाओ से युवा मोर्चा कार्यकरता के माध्यम से युवा टाउन हाल के नाम से सीधे संवाद करे गे।क्रमसः प्रदेश संगठन मंत्री एवं सह संगठन मंत्री जी का मार्ग दरसन प्राप्त हुआ।
विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर युवा मोर्चा अब बूथ स्तर पर पहुंच लेगे सेल्फी विथ हितग्राही
विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर युवा मोर्चा अब बूथ स्तर पर पहुंच लेगे सेल्फी विथ हितग्राही
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें