अनूपपुर। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 8 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच क्रमांक बी १ के अटेंडर ललित कुमार सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम बिरेझर थाना बोरी जिला दुर्ग छ.ग. अवैध रूप से ट्रेन में शराब रखकर ले जा रहा है, सूचना पर सीआईबीअनूपपुर के प्रभारी आर.पी. सिंह, रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी ओमप्रकाश यादव के साथ जीआरपी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा की संयुक्त टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में आने पर बी 1 कोच को चेक किया जहां अटेंडर ललित कुमार मिला, जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा कंबल रखने वाला आलमारी में 5 नग शराब की बोतल ले जाना बताया, जिससे शराब ले जाने के लिए लायसेंस की मांग की गई लेकिन कोई भी दस्तावेज नही दिखाने पर उसके कब्जे से 5 बोतल 3.75 लीटर शराब जब्त कीमत 3340 रूपए को जब्त कर धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी लाया गया। जहां आरोपी को मुचलके जामनत पर छोड दिया गया।
संपर्क क्रांति ट्रेन में शराब ले जाने वाले अटेंडर से 5 बोतल शराब की जब्त, हुई कार्यवाही
संपर्क क्रांति ट्रेन में शराब ले जाने वाले अटेंडर से 5 बोतल शराब की जब्त, हुई कार्यवाही
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें