अनूपपुर। चिरमिरी-चंदिया सवारी गाड़ी में 8 अगस्त को सफर कर अनूपपुर आ रहे यात्री का पर्स चोरी होने की शिकायत पर जीआरपी अनूपपुर एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 हजार 25 रूपए नगद सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर उनके खिलाफ धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को रंजी वंगीश मैथ्यू निवासी मनेन्द्रगढ़ ने लिखित शिकायत कर बताया कि वह केरल जाने के लिए अपने परिवार के साथ चिरमिरी-चंदिया ट्रेन से अनूपपुर आ रही थी जहां सुबह लगभग 11.25 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से उतरने के लिए खडे हुए तभी 2 महिला आ गई और उसकी पत्नी अन्नू रंजी मैथ्यू का लेडिज पर्स जिसमें 20 हजार नगद सहित आवश्यक दस्तावेज चोरी कर लिए। जिसके बाद दोनो महिला के संदिग्ध लगन पर उनका नाम पता पूछता गया जिस पर उन्होने अपना नाम आशा बसोर पति राजू बसोर उम्र 30 वर्ष, ललिता बसोर पति पवन बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी सलखा जिला सिंगरौली हाल निवास गोदरीपारा जिला कोरिया बताई जिससे पर्स व पैसा वापस दिलाए जाने की बात कही। शिकायत के बाद जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दोनो महिलाओं को चौकी लाकर पूछताछ की गई जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया तथा उनके कब्जे से 20 हजार 25 रूपए नगद सहित आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जब्त कर धारा 380 के तहत दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Anuppur News: ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का पर्स चोरी, दो महिलाएं गिरफ्तार
Anuppur News: ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का पर्स चोरी, दो महिलाएं गिरफ्तार
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें