Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: नशे में चाकू से हमला करने वाला आरोपी भतीजा गिरफ्तार

Anuppur News: नशे में चाकू से हमला करने वाला आरोपी भतीजा गिरफ्तार

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 9 जुलाई को हरद ग्राम में ३५ वर्षीय कौशल शिवहरे पिता सुंदर शिवहरे द्वारा शराब के नशे में शाम को अपने चाचा अरूण शिवहरे से शराब के लिए पैसे मांगने तथा नहीं देने पर चाकू से हमला करने पर बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रामवती पर कौशल ने चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें पुलिस ने कौशल शिवहरे को गुरूवार ९ अगस्त की शाम गिरफ्तार कर १० अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार कौशल शिवहरे ९ अगस्त की सुबह से ही शराब पीकर गांव में आने-जाने वालों के साथ मारपीट एवं अपशब्दो का प्रयोग कर रहा था। जिसे लोगों ने शराब के नशे में होने के कारण नजर अंदाज करते रहे। जहां कौशल ने शाम को गांव के ही राजकुमार देवगन से शराब के लिए पैसे की मांग की। जिसपर राजकुमार ने पैसे नहीं होने की बात पर नाराज कौशल ने डंडे से पिटाई कर दी। वहीं 5 बजे शाम हाथ में चाकू लेकर अपने चाचा अरुण शिवहरे के घर पहुंचा और बाहर से ही चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दरवाजा पीटने लगा। तभी अरुण की पत्नी रामवती व कौशल बाहर आ गए जिसे देखते हुए कौशल ने उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा। इसी बीच करते समय चाकू रामवती को लग गया जिससे वह घायल हो गई। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस मामले की जांच करते हुए ९ अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR